रोजा इफ्तार पार्टी करने वाले अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं : केशव प्रसाद मौर्य

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बारे में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'राहुल गांधी के पास अगर बहुत ज्यादा ज्ञान है तो वह अपना ज्ञान पार्टी को दें जिससे वह 2022 और 2024 के चुनाव में खाता खोल सकें।'

Update: 2021-09-17 06:53 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सपा पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पहले इफ्तार पार्टियां आयोजित किया करते थे वह अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं।

केशव प्रसाद में दावा किया कि यह बीजेपी की वैचारिक जीत है। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने हरदोई में 1,372 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास तथा हरदोई जिले के लिए 300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा भी की। 

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बारे में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'राहुल गांधी के पास अगर बहुत ज्यादा ज्ञान है तो वह अपना ज्ञान पार्टी को दें जिससे वह 2022 और 2024 के चुनाव में खाता खोल सकें।'

वही दिल्ली से आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं इसी के संदर्भ में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के ऐलान किए जाने के संबंध में सवाल करने पर मौर्य ने कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में नगर निगम की तरह सरकार चला रही है। उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दम भर रही इस पार्टी को प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे और न ही यह पार्टी कोई सीट जीत पाएगी। सिसोदिया सिर्फ घोषणा मंत्री बनकर घूम रहे हैं।'

उनके पास कोई जनाधार नहीं है खोखले दावों से सत्ता नहीं बनती।

Tags:    

Similar News