इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से 5 पहलवान खेलेंगे नेशनल कुश्ती

Update: 2018-10-27 14:00 GMT

शशांक मिश्रा

प्रयागराज:- भिमानी,हरियाणा के चौधरी बंशी लाल विश्वविद्यालय में 14-18 नंबर तक आयोजित होने वाले कुश्ती खेल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से पाँच पहलवानो का चयन आज झूँसी अखाड़ा में हुआ,अखाड़े पर इविवि के स्पोर्ट ऑर्गनाइजर श्याम नारायण सिंह व अखाड़े के संरक्षक व कोच मुकेश पहलवान की मौजूदगी में सभी पहलवानो का ट्रायल के बाद चयन किया गया,पहलवानो को कई नए-नए दांव पेंच सिखाए गए और सही गलत शॉर्ट को बताया गया।


श्याम नरायण सिंह ने बताया कि,इविवि व उसके सम्बद्ध विश्वविद्यालय से 10 लड़किया पहलवान और 20 लड़के पहलवान कुश्ती खेलने जाएंगे,सभी पहलवानो को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गई,चयनित होने वाले पहलवानो में रंजीत कुशवाहा(61किग्रा),कमल(57किग्रा),प्रत्यक्ष पाण्डेय(86किग्रा),मनोज यादव(67किग्रा),प्रदीप यादव(60किग्रा)।

Similar News