पूर्व केंद्रीय मंत्री की 84 वी जयंती पर किया याद , सैकड़ो लोगो ने अर्पित की पुष्पांजलि

Update: 2018-09-30 18:30 GMT

शशांक मिश्रा

आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० धर्मवीर की 84वी जयंती समारोह वैदिक रीति से हवन पूजन व उनकी ट्रान्स्पोर्ट नगर चौराहे पर स्थापित मूर्ति पर सैकड़ों लोगों के माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय धर्मवीर जी साफ़ सुथरी सूचितापूर्ण राजनीति के परियाय थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने कहा की वो इलाहाबाद की धरती से निकल कर प्रदेश और देश की राजनीति में ग़रीबों, पिछड़े और मजलूमो की आवाज़ बन चुके थे तभी १९८४ को मात्र ४९ वर्ष की अवस्था में काल की गति ने इलाहाबाद और कौशांभ्भी के इस जनप्रिय नेता को हम सब से छीन लिया परंतु उनके विचार आज भी प्रेरणा बन कर हम सभी को जनसेवा हेतु प्रेरित करते रहते हैं।




 इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व स्टैंडिंग काउंसिल उच्च न्यायालय अशोक केसरवानी मोईंन उद्दीन अजीत आर्य शरद यादव नीलू चौरसिया राजकुमार त्रिपाठी अरुण साहू अवधेश आर्य रमशिरोमणि आर्य विधि मौर्य समर बहादुर सरोज शाश्वत आर्य सूर्यवीर आर्य गुलाब कोरी आत्मप्रकाश बोधराज पटेल मोनिस सभासद बहादुर सरोज चंदन पासी मँजेश पासी रणजीत उर्फ़ धाकड़ पासी लालचंद बाबा अश्वनी कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने स्व० धर्मवीर जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

Similar News