इलाहाबाद में SC/ST एक्ट पर विरोध जारी ,आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक्ट के विरोध में निकाली पदयात्रा

Update: 2018-08-31 03:33 GMT

प्रयाग में SC/ST एक्ट का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां सवर्ण एकता मंच ने 14 दिन तक क्रमिक अनशन के साथ बीते कल पुतला दहन किया वही आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने पदयात्रा निकालकर SC/ST एक्ट का विरोध किया और मांग की कि SC/ST एक्ट में संशोधन करके 1 सप्ताह तक जाँच पड़ताल करने के पश्चात सच्चाई की पुष्टि होने पर ही मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जाय.

इस मौके पर क्षत्रिय महासभा केवछात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामेंन्द्र प्रताप सिंह ने BJP को सवर्ण विरोधी सरकार बताते हुए कहा की हरिजन एक्ट सवर्णों के लिए एक अभिशाप है. हरिजन एक्ट का विरोध समस्त सवर्ण एवं ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय को करना चाहिए. यदि केंद्र सरकार जल्द से जल्द हरिजन एक्ट में संशोधन नहीं करती है. तो संपूर्ण सवर्ण,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसको रोकना केंद्र सरकार की बस की बात नहीं है.

शशांक मिश्रा

Similar News