फतेहपुर के खटौली गांव के पास सड़क पर गाय के झुंड को बचाने के चलते इलाहाबाद से पेशी कर बांदा जेल लौटते समय विधायक मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस रोडवेज बस से टकरा गई। घटना से एंबुलेंस में बैठे बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी व रोडवेज बस में बैठी करीब पचास सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को रवाना कर दिया गया है। चालक की ओर से तहरीर दी गई है।
विधायक मुख़्तार अंसारी आज इलाहाबाद में केस में पेश होने के लिए बांदा जेल से लाये गये थे, इस दौरान फतेहपुर के खटौली गांव के पास सड़क पर गाय के झुंड को बचाने के चलते इलाहाबाद से पेशी कर बांदा जेल लौटते समय उनकी एंबुलेंस रोडवेज बस से टकरा गई। फिलहाल अंसारी पूर्ण रूप से स्वस्थ है उनको हल्की फुलकी चोटें आई है।