सिविल डिफेंस ने इलाहाबाद जिला प्रशासन को केरल के लिए उपलब्ध करायी राहत सामग्री
शशांक मिश्र
नागरिक सुरक्षा विभाग इलाहाबाद ने केरल मे आई आपदा में सहयोगार्थ खाद्य, बिस्कुट, नमकीन, रस्क, पानी की बोतल, दवाईयों की कई पेटियां अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) को दिया। इसके साथ ही 200 कम्बल का भी सहयोग प्रदान किया है।
इन दी जाने वाली सामग्रियों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान किया गया। उन्होंने नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखा नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी से विभिन्न प्रकार के उपकरणों की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव भेजने को कहा है।