गंगा यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी,बक्शी बांध के स्लूज गेट को किया गया बंद
शशांक मिश्र
इलाहाबाद में दोनों नदियों के उफान पर होने से अल्लापुर में बक्शी बांध के स्लूज गेट भी बंद कर दिया गया।अभी जारी हुए आंकड़े के अनुसार यमुना के जलस्तर में 29 सेमी की बढ़ोतरी 78.98, गंगा के जलस्तर में फाफामऊ में 16 सेमी की बढ़ोतरी 80.28, छतनाग में 23 सेमी की बढ़ोतरी 78.40दर्ज की गई।