भत्ता न मिलने से परेशान होमगार्ड के जवानों ने कटोरा लेकर भीख मांगते हुए किया विरोध प्रदर्शन

Update: 2018-09-04 08:46 GMT

शशांक मिश्र 

इलाहाबाद : हिन्दू हॉस्टल चौराहे पर परेशान होमगार्ड के जवानों ने किया प्रदर्शन. काफी दिनों से भत्ता न मिलने से हैं नाराज. होमगार्ड का कहना है कि भत्ते न मिलने से घर पर भुखमरी जैसे हैं हालात. कटोरा लेकर दुकानदारों से भीख मांगकर दर्ज कराया विरोध. 

Similar News