सुसाइड पॉइंट बन चुके नये यमुना पुल से प्रेमी युगल ने यमुना में लगाई छलांग
शशांक मिश्रा
लगातार नैनी यमुना पुल से सुसाइड की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. आज एक प्रेमी युगल पहले काफी देर तक बातचीत करते नए पुल पर दिखे थे फिर दोनों ने अचानक पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी.
पुल पर मौजूद गार्ड ने दोनों को यमुना में कूदते देखा ! जल पुलिस के जवान प्रेमी युगल की तलाश में जुटे है, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रेमी युगल कौन थे? अभी इसकी पहचान नही हो सकी.