मंत्री नंदी आज थाना दिवस के अवसर पर इन थानों पर रहेंगे उपस्थित , सुनेंगे जनसमस्याएं
शशांक मिश्र
इलाहाबाद: प्रदेश के स्टांप मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को थाना दिवस के मौके पर इलाहाबाद के नैनी एवं कोतवाली थाने में मौजूद रहेंगे जहां पर वह लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण करेंगे।तय कार्यक्रम के मुताबिक कैबिनेट मंत्री नंदी सुबह 10:00 बजे नैनी थाने में आयोजित जनसुनवाई में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे कोतवाली थाने में वह लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इस दौरान ज़िले के आला अधिकारी भी वहाँ मौजूद रहेंगे।
नन्दी के मुताबिक थाना दिवस के जरिये सरकार की मकसद लोगों की शिकायतों को सुनना और उनका फौरन निस्तारण करना है। इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि पुलिस थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ उचित व्यवहार और हर समस्या का समाधान किया जाए।