बुधवार को प्रयाग आ सकते हैं राहुल और सोनिया गांधी

Update: 2018-10-09 11:22 GMT
Sonia Gandhi And Rahul Gandhi

शशांक मिश्रा

आज स्वराज भवन और आनंद भवन सहित कमला नेहरू ट्रस्ट के ऑफिस में एसपीजी की जांच पड़ताल  शुरू हुई. जिसको राहुल और सोनिया गांधी का प्रयाग में आगमन के रूप में देखा जा रहा है.

यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रयाग में आगमन होता है तो कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने पुरखों के घर पंहुचेंगे. हालांकि बीते दिनों चित्रकूट के जाते समय राहुल इलाहाबाद एयरपोर्ट पर जरूर उतरे थे. राहुल और सोनिया के आने का कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा जा रहा है. 

बता दें कि अभी पिछले दिनों चित्रकूट जाते समय राहुल गांधी इलाहाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. और वहीं से चित्रकूट रवाना हो गये. 


Similar News