राहुल गांधी पहुंचे प्रयाग, कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

Update: 2018-09-27 06:47 GMT

शशांक मिश्रा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी इलाहाबाद पहुंचे. बमरौली एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत के समय साथ मे प्रमोद तिवारी,कमल नाथ,ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से राहुल गाँधी रवाना होआ गए. कांग्रेस नेता विजय मिश्रा, हसीब अहमद ,विवेकानंद पाठक ने राहुल गांधी का स्वागत किया।




 


बता दें कि राहुल मध्यप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए चित्रकूट जा रहे थे, जिसके लिए वह इलाहाबाद एयरपोर्ट से उतरे और यहां से हेलीकॉप्टर से चित्रकूट रवाना हुए। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह सहित 17 सदस्यों ने राहुल गांधी से मुलाकात की।




 कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी कमलनाथ और ज्योतिरादित्य के साथ चित्रकूट रवाना हुए।

Similar News