कुंभ के कार्यों की प्रगति जानने पहुंचे जिलाधिकारी

Update: 2018-09-10 15:17 GMT

शशांक मिश्रा

कुंभ के मद्देनजर शहर में हो रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने आज जिलाधिकारी निकले!जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने चैफटका, सूबेदारगंज होते हुए रेल उपरगामीपुल के निर्माण के सन्दर्भ में स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें सेना के कैप्टन सुमीत शर्मा, एअर फोर्स के विंग कमाण्डर एस0वी0 सिंह, एस0एल0ओ0-जे0आर0 चौधरी मुख्य परियोजना प्रबन्धक अनिल दादारैया, सेतु निगम के अभियन्ता सतीश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 ए0के0 द्विवेदी के साथ रेलवे के भी अधिकारीगण मौजूद थे।




 उक्त पुल के निर्माण से झलवा एअरपोर्ट बम्परौली व न्यायाग्राम के लिए आसान, सुगम व भीड भाड रहित यातायात हेतु सुविधा हो जायेगी ये पुल का प्रस्ताव चैफटका से शुरू होगा और राजरूपपुर पुलिस चैकी के उपर से होते हुए जागृति चैराहे पर गिरेगा और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन होते हुए लगभग 1 कि0मी0 की पुल प्रस्तावित होगा ये पुल का निर्माण डबल लेन की होगी, जिसमे सेना और रेलवे की भूमि पर निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके निर्माण के लिए आज जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियेां के साथ पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा साथ में चल रही टीम द्वारा सूवेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास उसकी माप भी करायी गयी तथा जिलाधिकारी ने बताया कि सेना और रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करके बनाया जायेगा।




 



Similar News