इलाहाबाद हुआ अब प्रयागराज, योगी कैबिनेट की मिली मंजूरी
कुंभनगरी इलाहाबाद (Allahabad) का नाम अब आधिकारिक रूप से प्रयागराज (Prayagraj) हो गया है.;
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट ने इलाहाबाद के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कुंभनगरी इलाहाबाद (Allahabad) का नाम अब आधिकारिक रूप से प्रयागराज (Prayagraj) हो गया है.
शहर का नाम बदलने के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम भी बदल जाएगा. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले कुंभ से पहले इलाहाबाद चर्चा का केंद्र बना हुआ है. योगी सरकार कुंभ को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है, शहर में जीर्णोद्धार का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
बता दें कि सूबे में नामों की राजनीति काफी समय से चलती आ रही है. अभी कुछ समय पहले ही योगी सरकार ने ऐतिहासिक मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया था. और अब शहर का नाम ही बदला गया है. इनके अलावा भी कई योजनाओं और स्थानों का नाम बदला जा चुका है.