देखें वीडियो: बीच नदी में नाव डूबी एक महिला लापता

Update: 2018-09-08 02:50 GMT

शशांक मिश्र 

इलाहाबाद: कोरांव थाने के अंतर्गत भोगन गांव में बेलन नदी में बड़ा हादसा हुआ. बीच नदी में नाव डूबने से एक महिला लापता हो गई जबकि कई बाइक एवं साइकिल भी डूब गई है. लोगो की भारी भीड़ नदी किनारे इकट्ठी है. पुल के ऊपर बह रहा नदी का पानी . इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. 



Similar News