अमेठी : अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने कसे पेंच

Update: 2018-11-29 08:43 GMT

राम मिश्रा अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली मे बुधवार की रात (10 बजे से 12:30 बजे ) तक अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी ।

2 उपनिरीक्षकों के विरूद्ध विभागीय जाँच के आदेश-

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे द्वारा लंबित अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं लंबित अपराधों कें निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिये गए एएसपी अमेठी बीसी दुबे द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में मुसाफिरखाना थाना में कुल 109 लम्बित विवेचना पाई गई जिस अपर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए थाने के 2 लापरवाह उपनिरीक्षकों के विरूद्ध विभागीय जाँच के साथ-साथ विवेचनाओ को गुड-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।

लंबित विवेचनाओं का शीघ्र करे निस्तारण-

एएसपी अमेठी बीसी दुबे ने अपने अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी कि वे अपना काम समय बध्य ढंग से करें और जो भी विवेचना हैं उन्हें मिली हैं उनका उनका यथाशीघ्र निस्तारण करें उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगाह रखें पीकेट और गस्त पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है सर्दियों की रातों में मुस्तैद रहने की आवश्यकता है क्योंकि सर्द रातों में चोरी की आशंका अधिक रहती है।

आम आदमी मे विश्वास होना चाहिये-

एएसपी अमेठी बीसी दुबे ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के आसमाजिक तत्वों गुण्डे बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, आपकी कार्यवाही से पुलिस का गुण्डो में खौफ एवं आम आदमी मे विश्वास होना चाहिये। अपराध समीक्षा की इस बैठक मे मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव व पाँच उपनिरीक्षक सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Similar News