सबका साथ-सबका विकास' के मूल मंत्र पर कार्य कर रही सरकार- मंत्री सुरेश पासी

Update: 2018-12-04 15:11 GMT

राम मिश्रा/अखिलेश शुक्ला अमेठी : केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भी भाजपा कमल संदेश पदयात्रा निकाली इस दौरान विस क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भाजपा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

मोदी जी फिर बनेंगे पीएम-सुरेश पासी

इस दौरान भाजपा की कमल संदेश पदयात्रा ने दर्जनों गांवों में भ्रमण किया कमल संदेश यात्रा का संचालन कर रहे क्षेत्रीय विधायक व सूबे के राज्य सुरेश पासी ने आमजन को बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता के लिए सामूहिक विवाह योजना,पेयजल, स्वास्थ्य कानून, व्यवस्था, औद्योगिक विकास, आवास, दुर्घटना बीमा व पेंशन समेत विभिन्न कल्याणकारी योजना चला रखी हैं,जिन्हें जनता सराह रही हैं अबकी लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन-

भाजपा कमल संदेश पद यात्रा का सुरेश पासी का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तथा पूरे भोजा तिवारी गांव के भूतनाथ स्टेडियम में चल रहे स्वर्गीय राज सिंह चंदेल क्रिकेट प्रतियोगिता में भी मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।

'गाँव -गाँव पाँव-पाँव' और घर घर पहुँच रहे कार्यकर्ता-

संदेश यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह पद यात्रा प्रमुख महेंद्र कुमार शुक्ला, माधव बाजपेई जिला संयोजक मीडिया , रामप्रताप साहू,सुनील साहू,उरेरमऊ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार निषाद,राम भारत कोटेदार,करूणा शंकर पांडे,गुरू प्रसाद निषाद,कमलेश पांडे,राजकुमार सिंह,विंध्या प्रसाद जायसवाल सहित दर्जनों गांव के बूथ अध्यक्ष व सेक्टर संयोजक ने भी भाजपा की नीतियों का प्रचार कर सभी से भाजपा के साथ चलने की अपील की इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News