बुलंदशहर सदर उपचुनाव : रालोद में जियाउर्रहमान की दावेदारी से हलचल, लॉबिंग शुरू

Update: 2020-09-06 15:18 GMT

बुलंदशहर | यूपी में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है | जिले की सदर विधानसभा सीट भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन से रिक्त हो गयी है | कोरोना महामारी के कारण उपचुनाव लेट हुआ है लेकिन आम जनजीवन पटरी पर आने से अब एकबार फिर उपचुनाव की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं | माना जा रहा है कि बुलंदशहर सदर विधानसभा उपचुनाव में रालोद और समाजवादी पार्टी का गठबंधन रहेगा | रालोद गठबंधन में अपना प्रत्याशी लड़ायेगा | रालोद ने हाल ही में उपचुनाव के लिए डॉ राजकुमार सांगवान को प्रभारी भी बनाया है |

वहीँ, राष्ट्रीय लोकदल में टिकट के लिए नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है | अलीगढ- बुलन्दशहर सहित पश्चिमी यूपी की छात्र और युवा राजनीती के सक्रिय चेहरे जियाउर्रहमान एडवोकेट की दावेदारी से रालोद में हलचल तेज हो गयी है | तहसील शिकारपुर के गाँव नारऊ निवासी जियाउर्रहमान रालोद में सक्रिय हैं और अलीगढ की छात्रराजनीति सहित प्रदेश भर में छात्रों के अधिकार की लड़ाई में सक्रिय रहे हैं | राष्ट्रीय लोकदल में भी जियाउर्रहमान चर्चित चेहरा हैं | उपचुनाव में रालोद से जिलाध्यक्ष आसिफ गाजी, पूर्व विधायक दिलनवाज खान, प्रांतीय नेता मौदूद अली भी दावेदार माने जा रहे हैं | अब यह तो वक्त ही बताएगा की उम्मीदवार कौन होगा लेकिन युवा चेहरे जियाउर्रहमान की दावेदारी से जिले की सियासत में हलचल तेज हो गयी है |

वहीँ, इसी सीट पर भाजपा से स्वर्गीय विधायक वीरेंन्द्र सिंह सिरोही के पुत्र दिग्विजय सिंह सिरोही दावेदार माने जा रहे हैं, हालाँकि अधिवक्ताओं के नेता सुमन राघव और पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल का नाम भी चर्चाओं में हैं | सत्ताधारी दल ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं | 

Tags:    

Similar News