भीम आर्मी ने एटा में किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Update: 2019-08-27 10:23 GMT

दिल्ली में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाने व 21 अगस्त को हुए विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित 96 भीम सैनिकों की गिरफ्तारी के खिलाफ एटा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम सैनिकों ने राष्ट्रपति, प्रधामंत्री व गृहमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

इस दौरान भीम सेनिको ने 600 वर्ष पुराने सन्त रविदास के मंदिर को पुननिर्माण की मांग के साथ गिरफ्तार किए गए 96 भीम सैनिकों की रिहाई की मांग की। ज्ञापन में भीम सैनिकों ने वर्तमान सरकार को बहुजन समाज विरोधी बताया। इसके साथ ही ज्ञापन में भीम सैनिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सन्त रविदास मंदिर का निर्माण सरकार द्वारा शीघ्र ही नही कगया गया तो भीम आर्मी राष्ट्रव्यापी मंदिर निर्माण आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

ज्ञापन देने वालो में जसबेन्द्र, हिर्देश, गौरव बाबा, पप्पू, रामनिवास, बलवीर सागर, प्रदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, भूपसिंह, दिलीप, पिंकू, अमित राय, विवेक कुमार, अजबसिंह, राजकिशोर, नहारसिंह, विजय सिंह, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, नरेश, अजय कुमार, अरुण, जतन कुमार, रामवीर, रामपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, विनय सिंह, संतोष कुमार, जोनी, भीमराव आदि भीम सैनिक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News