दो ट्रकों से 46 गोवंश पुलिस ने किये बरामद

शासन सख्त फ़िर भी कटने के लिए जा रहे थे गोवंश;

Update: 2020-12-19 07:27 GMT

विवेक मिश्र 

चौडगरा/फतेहपुर । कल्याणपुर पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा से दो कन्टेनरों में लदे लगभग 46 अदद गौवंश बरामद करते हुए कन्टेनर चालक मंडोली उर्फ आस मुहम्मद पुत्र बुंदू निवासी घण्टाघर थाना कोसीकला जनपद गली नम्बर तेरह मथुरा, व फारुख उर्फ राशिद पुत्र हबीब निवासी उदाका तहसील कामा जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दोनों चालकों ने पुलिस से घिरा हुआ देख बैरियर तोड़कर भागने का असफल प्रयास भी किया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि बरामद गौवंशों को सुरक्षित नंदी गौशाला भिजवा दिया। मामले के बावत थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि दोनों कन्टेनरों को सीज कर दिया गया है। चालकों को जेल भेजा गया है।

Tags:    

Similar News