सत्ता का दुरुपयोग कर उठाये जा रहे बीडीसी, पुलिस जांच तक सीमित

Update: 2021-06-23 08:41 GMT

फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब इलाके में मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के घर में दूसरे पक्ष के लोगों ने धावा बोल दिया। असलहों के दम पर मारपीट और लूटपाट कर बीडीसी सदस्यों को उठा ले जाने का आरोप लगाया गया। मामले की जांच को पुलिस पहुंची। इस दौरान एक बीडीसी की ओर से भी तहरीर दी गई है।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी रामऔतार रावत की बहू आशा देवी बीडीसी सदस्य हैं। वह सपा से तेलियानी ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदार हैं। राम औतार ने बताया घर में स्वेच्छा से कुछ बीडीसी आए थे। तभी भाजपा समर्थक 15- 20 लोग घर में घुस आए। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। असलहों के दम पर घर से 20 लाख रुपए और जेवरात लूट लिए। दो बीडीसी सदस्य बैठे थे। उन्हें भी भाजपा समर्थक उठा ले गए।

उधर, मलवां थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी रवि पटेल ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनका बेटा शैलेंद्र पटेल बीडीसी सदस्य हैं। जिसे 21 जून को नउवाबाग के पास से कुछ लोगों ने अगवा किया है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर आई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News