शहीद स्थल बावनी इमली में हुआ वृहद वृक्षारोपण, प्रभारी मंत्री, केंद्रीय मंत्री, डीएम, एसपी, विधायक, जिलाध्यक्ष ने रोपे पौधे

- जिले के दर्जनों स्थानों में भाजपाइयों ने रोपित किये पौधे

Update: 2021-07-05 06:52 GMT

फतेहपुर । पर्यावरण माह के शुभ अवसर पर रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री/आबकारी एवं मद्य निषेध रामनरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, एस पी सतपाल अंतिल पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से शहीद स्थल बावनी इमली में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आगाज करते हुए सैकड़ो व फल व छायादार वृक्ष रोपित किये।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। जिनको रोपित कर इनका संरक्षण करना हमारा परम् कर्तब्य है। जिले में 39 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें जनता के साथ साथ अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। वहीं प्रभागीय अधिकारी रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के क्रम में जिले में 396810 पौधों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 7 लाख 17 हजार वन विभाग लगा रहा है। 31 लाख 99 हजार 510 पौधे अन्य विभाग मिल कर लगा रहे हैं। यह हम सभी मनुष्यों का परम कर्तब्य है कि वृक्षों को लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें। जिससे हमें शुद्ध प्राण वायु मिल सके। इसी क्रम में गंगा समग्र की जिला इकाई द्वारा जिला संयोजक कुलदीप भदौरिया के दिशा निर्देशन में संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिवराजपुर के बम्ब अखाड़ा आश्रम, उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर, गंगा तटीय क्षेत्र गंगेश्वर धाम व शिवराजपुर के अन्यत्र सभी सार्वजनिक धार्मिक स्थलों में वृक्षारोपण का कार्य कुशलतापूर्वक किया गया।

जिसमें संगठन के सह संयोजक कमल नयन बाजपेई ने ग्रामीणों से अपने जीवनकाल के दौरान अधिक से अधिक वृक्ष रोपित कर उंनको संरक्षित करने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि कोविड(19) कोरोना महामारी के समय हम सबको प्राणवायु और उसके महत्व का अनुभव हुआ है। आपदा जैसे अशुभ अवसरों में ही हमें प्राकृतिक अमूल्य धरोहरों को खो देने का दर्द महसूस होता है। अभी भी हमारे पास समय है। व्रहद्र वृक्षारोपण कर अपनी भूल सुधारने का समय पर भूल सुधार करना बुद्धिमत्ता कहलाती है।

इसी क्रम में खागा तहसील क्षेत्र के बुद्वन व कटोंघन ग्राम पंचायतों में एसडीएम आशीष सिंह यादव, सीओ गया दत्त मिश्रा व तहसील दार शशिभूषण मिश्रा के संयोजकत्व में व्रहद्र व्रक्षारोपण अभियान का आगाज करते हुए सैकड़ो फल व छायादार व्रक्ष रोपित कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व पँचायत सचिवों को सौंपी गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एस डी एम खागा आशीष यादव, सी ओ जी डी मिश्रा, तहसीलदार चंद्रभूषण मिश्रा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, जिला मंत्री आशीष तिवारी, प्रशांत ओमर, सत्यम अग्रवाल, शशांक ओमर, आभाष मिश्रा, मधुराज विश्वकर्मा, कुलदीप भदौरिया,दीपक त्रिपाठी, सुधीर गुप्ता, अनूप पाण्डेय, कमल नयन बाजपेई समेत लगभग तीन सैकड़ा बी जे पी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व गंगा समग्र व बी जे पी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News