गाजियाबाद पुलिस ने किया अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Update: 2018-09-27 05:56 GMT

गाजियाबाद के लोनी में पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिया. उक्त शराब की फैक्ट्री जिले के लोनी थाना क्षेत्र में चल रही थी. पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण और सामग्री समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए है. इस शराब की फैक्ट्री में शराब बनाने की बोतलों से लेकर स्टीकर और शराब भरने के कार्टून भी बरामद हुए. 


यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण की सख्ती के चलते बीटा टीम और लोनी पुलिस के सयुंक्त अभियान में पकड़ी गई है. लोनी में यह शराब बनकर इधर उधर के जिलों में सप्लाई होती थी. इसके चलते एसएसपी ने लोनी में बुधवार को लोनी थानाध्यक्ष समेत तीन लोंगों को सस्पेंड भी किया था. उसके बाद दिए सख्त निर्देश से यह कार्यवाही हुई. फिलाहाल लोनी में अवैध शराब तस्करों में हडकम्प मचा हुआ है.  

Similar News