गाजियाबाद पुलिस ने 5 सटोरिए हथियार सहित किये गिरफ्तार

Update: 2019-01-15 08:02 GMT

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने जनपद गाजियाबाद में चलाए जा रहे अवैध रूप से सट्टा लगवाने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत चौकी प्रभारी सेक्टर 23अजय कुमार वर्मा द्वारा गस्त के दौरान रईस पुर चौराहे पर मुखबिर द्वारा सूचना पर दबिश दी.


सूचना के अनुसार अच्छा एनक्लेव के सामने खाली पड़े प्लॉट में कुछ लोग पैसे की बाजी लगाकर सट्टा की खाई बाड़ी कर रहे हैं तथा साथ में हथियार भी रखे हुए हैं. इस सूचना पर चौकी प्रभारी सेक्टर 23 द्वारा मय टीम के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर दबिश देकर अक्षय एनक्लेव के सामने खाली प्लॉट से समय 01:25 बजे सट्टे की खाई वाड़ी करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से सट्टा परचा,टॉर्च एवं खाईवाड़ी के 3500 रुपए तथा चार चाकू बरामद किए गए. 

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ का विवरण 

गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल ने बताया की हम लोग जगह बदल बदल कर खाली पड़े प्लॉटों में एवं पार्कों में सट्टे की खाई वाड़ी करते हैं तथा नशे में सट्टा लगाने आए लोगों को डराने धमकाने के लिए चाकू भी रखते हैं. एसएसपी ने जिले में अपरधियों के विरुद्ध अभियान चला रखा है. 


Full View

Similar News