गाजियाबाद पुलिस ने किया झूंठी FIR का भंडाफोड़, जनता ने थाना कविनगर पुलिस की बहुत प्रंशसा की

Update: 2018-09-13 12:06 GMT

घटना 12 सितंबर 2018 की है. गाँव बमहेटा के एक व्यक्ति द्वारा 100 NO पर सूचना दी गयी कि उसको जान से मारने की नियत से किसी ने गाड़ी चढ़ा दी और वो बाल बाल बच गये। जिन लोगो ने सूचना दी असल मै वो अभी दहेज हत्या मै ज़मानत पर आये है और उसका एक लड़का 3 वर्ष से जेल मै है।


दवाब बनाने के लिये झूठा मुक़दमा लिखवाना चाहते थे। इन लोगो के ख़िलाफ़ कोर्ट से अंतिम फ़ैसला जल्द आने वाला है। लाल कुआँ चौकी प्रभारी व इन्स्पेक्टर कविनगर को मामला समझते देर नही लगी। झूठी घटना का भंडाफोड़ कर दिया। दोनो पक्षो को आमने सामने ले आये। जिसमे लड़का पक्ष झूठा साबित हुआ  नॉएडा से आए लड़की पक्ष ने कविनगर पुलिस की बहुत प्रंशसा की।


यूपी पुलिस यदि वास्तव में घटना का वर्क आउट करे तो आधी से ज्यादा एफआईआर फर्जी होते देर नहीं लगेगा। लेकिन कहीं दबाब और कोर्ट के चक्कर में आने के कारण अधिकारी अपने को सुरक्षित रखकर ही कार्य करना चाहते है। 

Similar News