बेटियां किसी से कम नहीं, 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में विजेता बनीं 7 वर्षीय राध्या

बुलंदशहर में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में 7 वर्षीय राध्या विजेता बनीं है.

Update: 2018-09-09 08:35 GMT

गाजियाबाद : अब बेटियां भी किसी से काम नहीं हैं. तरफ देश में बेटियां एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल ले कर आ रहीं हैं. वहीं, उत्तरप्रदेश के जनपद बुलंदशहर में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में 7 वर्षीय राध्या विजेता बनीं है. 

दरअसल, जनपद बुलन्दशहर के अनूपशहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. लेकिन सबके आकर्षण का केंद्र रही 7 वर्ष की प्यारी बच्ची राध्या गौड़ जो कि 5 किलोमीटर की दौड़ मै विजेता बनीं.

7 वर्षीय राध्या गौड़ ग़ाज़ियाबाद से मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने आईं थीं. आपको बता दें कि राध्या के पिताजी अखिलेश गौड़ अनूपशहर कोतवाली के थाना प्रभारी भी हैं.

रिपोर्ट : ध्रुव भारद्वाज

Similar News