ध्रुव भारद्वाज
ग़ाज़ियाबाद की लिंक रोड पुलिस ने एक अफगानी नागरिक उमर खान को सब्जी मंडी इलाके से हिरासत में लिया है। जो 2013 से भारत मे आया था और करीब ढाई साल से साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में रह रहा था।
यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि अफगानी नागरिक से एलआईयू पूछताछ में जुटी है साथ अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है। शुरुवाती पूछताछ में अफगानी नागरिक अपना नाम उमर बता रहा है।
उन्होंने बताया कि अफगानी नागरिक ने पूछताछ में ये भी बताया की उसके ट्रेवल डॉक्यूमेंट दिल्ली के एक होटल में जमा है। जिन्हें मंगाया गया है। जिनकी जांच कि जाएगी वो वैलिड है या नही । उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।