गाजियाबाद : मुजफ्फरपुर व देवरिया कांड के विरोध में यूथ टीम कौशल ने निकाला कैंडल मार्च

यूथ टीम कौशल द्वारा मुजफ्फरपुर बिहार में व यूपी के देवरिया में बालिका गृह में हुए नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौने कृत्य के विरोध में देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।;

Update: 2018-08-10 06:48 GMT

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-1 में यूथ टीम कौशल द्वारा मुजफ्फरपुर बिहार में व यूपी के देवरिया में बालिका गृह में हुए नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौने कृत्य के  विरोध में  देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।


देश में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अत्याचार को लेकर कैंडल मार्च का आयोजन किया जिसमें सभी दलों के लोग उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी से मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष हरिओम शर्मा (बॉबी पंडित) यदुवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष बीएस यादव जी व यूथ टीम कौशल के संस्थापक कौशलेंद्र यादव कांग्रेस के संदीप भाटी आम आदमी पार्टी से राजेश राव जी और मुकेश आनंद जी व यूथ टीम कौशल के सदस्य मोहम्मद इफराज, विजय नेगी, हिमांशु बिष्ट, विशाल कुमार, आकाश पांडे, गणेश कुमार, सूरज शर्मा, रंजीत रावत, तनीम रोहित पांडे, सचिन यादव, कट्टू अमन कुमार, नरेश कुमार, फैजल रहमान, रिशव यादव, कमल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राम अवध 'भगत'

Similar News