Commissionerate system may be implemented in Ghaziabad: 12 अप्रैल से गाजियाबाद में लागू हो सकता है कमिश्नरेट सिस्टम - सूत्र

Update: 2022-04-03 13:11 GMT

Commissionerate system may be implemented in Ghaziabad

Commissionerate system may be implemented in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार अपराध को लेकर योगी आदित्यनाथ जल्द एक बड़ा निर्णय ले सकते है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि योगी सरकार आने वाली 12 मार्च को गाजियाबाद जिले में पुलिस कमिश्नरी लागू कर सकती है। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराध के चलते एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद इसी कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीआईजी को तत्काल प्रभाव से अस्थाई तौर पर चार्ज लेने का निर्देश दिया। उन्होंने छुट्टी के चलते चार्ज नहीं लिया। उसके बाद सरकार ने 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी एम मुनिराज जी को अस्थाई चार्ज दिया गया है।

उन्होंने आकर चार्ज ले लिया है लेकिन सवाल यह है कि गाजियाबाद जैसे व्यस्त महानगर में स्थाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नहीं दिया गया है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी पर यह बात सटीक बैठ रही है। बाकी सरकार कब लागू करेगी यह तो तय सरकार करेगी। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार मे 2019 में जनवरी माह में नोएडा और लखनऊ पुलिस कमिश्नरी का निर्माण किया गया था। तब भी नोएडा में एसएसपी का पद एक सप्ताह तक एडीजी /आईजी रेंज आलोक कुमार पर रहा था। सरकार की निगाह मे  उनकी दोनो कमिश्नरी कामयाब रही। उसके बाद सरकार ने कानपुर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरी का निर्माण किया। 

अब सरकार गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी की चर्चा शुरू हो चुकी है। देखना यह होगा क्या सीएम के जनपद में भी कमिश्नरी लागू की जा सकती है। या प्रयागराज नई कमिश्नरी और बन सकती है। फिलहाल अस्थाई कप्तान की नियुक्ति ने इस बात मे दम और बढ़ा दिया है। 


Tags:    

Similar News