लाइन पर काम करता कर्मी करंट लगने से नीचे गिरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बॉबी त्यागी को जोरदार करेंट लगा और वो खंभे से नीचे गिर गए;
गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद के इन्दिरापुरम में कालापत्थर स्तिथ बिजलीघर पर एक संविदा कर्मी बॉबी त्यागी लगभग 2 साल से कार्यरत हैं. कल शाम बिजलीघर के काम से काला पथर रोड पर खम्भे पर काम करने के लिए सीडाउन लेकर 11000 हजार बोल्टेज के खम्भे पर चढ गए लेकिन सी डाउन लेने के बाबजूद भी लाइन नही काटी गई जिसके चलते लाइनमैन बॉबी त्यागी के साथ दुर्घटना हो गई.
बॉबी त्यागी को जोरदार करेंट लगा और वो खंभे से नीचे गिर गए. जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें आनन्-फानन में उठाया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उनके साथियों ने उच्चाधिकारियों को फोन कर सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.
बॉबी त्यागी इस समय इंदिरापुरम के अवंतिका हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जहाँ उनका उपचार चल रहा है.
रिपोर्ट : राम अवध भगत