गाजियाबाद स्पा पर डीसीपी की बड़ी कार्यवाही, 60 महिला 39 पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, देखें वीडियो

Update: 2023-05-25 05:30 GMT

गाजियाबाद पुलिस के ट्रांस हिंडन इलाके में स्पा चलने की खबर आ रही थी। ट्रांस हिंडन डीसीपी ने इस बात का संज्ञान लेते हुए पैसेफिक मॉल में देर रात पुलिस ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। मौके पर 100 युवक और युवती मौके से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए है। इतनी बड़ी संख्या में महिला पुरुष पकड़े जाने पर सनसनी फैल गई। डीसीपी ने तत्काल महाराजपुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। 

डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक कुमार ने बताया, पैसिफिक मॉल में चलने वाले स्पा सेंटर के लिए सूचना प्राप्त हुई की वहां देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। 8 स्पा सेंटर ऐसे पाए गए जहां आपत्तिजनक स्थिति में कई लोगों को पकड़ा गया। कुल 60 महिलाओं और 39 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है, स्पा सेंटर के मालिकों, मैनेजरों आदि पर कार्रवाई की जाएगी। 

इंदिरापुरम इलाके में पैसिफिक मॉल में स्पा पर बड़ी कार्रवाई की गई है हालांकि अभी और कई जगह कार्यवाही करने की जरूरत है। स्पा की आड़ में देह व्यापार की शिकायतों पर पुलिस का एक्शन हुआ जो सटीक तीर निशाने पर लगा। डीसीपी ट्रांस हिंडन व एसीपी इंदिरापुरम के साथ पुलिस टीम ने एक साथ कई स्पा में रेड की है। कई युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है। 

बता दें कि गाजियाबाद में जबसे कमिश्नरी लागू हुई तब से काफी बदलाब दिखे। कमिश्नर अजय कुमार ने चार्ज लेने के बाद काफी कुछ बदलाब किये। जिसमें ये स्पा सेंटरों पर भी उनकी निगाह टेढ़ी थी। जिस पर लगातार उन्होंने सख्ती की जिसका नतीजा है कि लगातार अवैध कामों पर रोक लगती नजर आ रही है। गाजियाबाद में अभी और भी जगह स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की जरूरत है। 


Tags:    

Similar News