ग़ाज़ियाबाद केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू में ,संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन।
ग़ाज़ियाबाद केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर गाजियाबाद में विगत 3 दिन से चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा संभाग की 51 वी संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का समापन हुआ ।
इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा संभाग के उपायुक्त श्री चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सराहा तथा खेल भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विनय सिंह एसडीएम सदर गाजियाबाद उपस्थित रहे ।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गान एवं लोक नेत्र की भव्य प्रस्तुति से समापन समारोह को मनोहारी बना दिया मुख्य अतिथि ने इस खेलकूद प्रतियोगिता की अंडर 14 17 और 19 आयु वर्ग की योग और शतरंज की विजेता बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
समापन समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में मनोबल बनाए रखते हुए सतत अभ्यास रत रहने की प्रेरणा दी।