जब गाजियाबाद की एंजल मर्करी सोसाइटी में कोरोना से जीतकर लौटे डॉ मुकेश झा लोंगों ने की फूलों की बरसात

Update: 2020-06-15 15:00 GMT

गाजियाबाद जिले में एंजल मर्करी सोसाइटी में डॉ मुकेश झा को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था. जिन्हें दिल्ली के राजीव गाँधी अस्पताल दिलशाद गार्डन में भर्ती किया गया था. जहाँ से आज ठीक होकर सोसाइटी में वापस आये. 

डॉ मुकेश झा जब एंजल मर्करी के गेट पर पहुंचे तो सोसाइटी में रहने वाले लोंगों ने उनका फुल बरसा कर स्वागत किया. डॉ मनोज ने कहा कि कोरोना लाइलाज बीमारी नहीं है लेकिन इसके लिए बचाव की बहुत ज्यादा जरूरत है. लोग घर से बाहर न निकलें तो यह बीमारी नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल में आठ दिन कोरोंटाइन रहूँगा उसके बाद ही किसी से मिलने के बारे में सोचूंगा. 

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बीमार लोग अपने को अंदर से ज्यादा डरा लेते है जो उनकी आंतरिक शक्ति कमजोर कर देती है. जो मरीज को कमजोरबनाती है खासकर आप हिम्मती बनिये और मास्क लेकर ही जरूरत हो तो निकले अन्यथा घर से बाहर नहीं निकलें.



Tags:    

Similar News