महंगाई का विरोध करने किसान सिलेंडर लेकर सडकों पर उतरे, विपक्ष घर में घुस गया

Update: 2021-07-08 07:32 GMT

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. पहले से ही कोरोना महामारी के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और अब लगातार ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों को खासा परेशानी हो रही है.

संयुक्त किसान मोर्चे ने लगातार रफ्तार पकड़ रही थी ईंधन की कीमतों के विरोध में 8 जुलाई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. जिस को मध्य नजर रखते हुए आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बढ़ती हुई ईंधन की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने हाथों में रसोई गैस सिलेंडर उठाकर विरोध दर्ज कराया.

कई किसानों ने तो अपने ट्रैक्टर और गाड़ियों के हॉर्न बजाए. किसानों का कहना था कि ईंधन की कीमतें बढ़ने से खेती किसानी की लागत बहुत बढ़ गई है. जिससे किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ईंधन की कीमतों को आधा करें जिससे कि किसान को राहत मिल सके.

Tags:    

Similar News