बसपा के पूर्व विधायक सुरेश बंसल समाजवादी पार्टी में शामिल, गाजियाबाद से महागठबंधन उम्मीदवार

Update: 2019-03-22 07:16 GMT

गाजियाबाद के बहुजन समाज पार्टी से नगर विधायक रहे सुरेश बंसल ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्हें समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का उम्मदीवार भी घोषित कर दिया है. 


गाजियाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के पूर्व घोषित उम्मदीवार सुरेंद्र शर्मा मुन्नी की जगह पर अब सुरेश बंसल उम्मदीवार बनाये गये है. सुरेश बंसल बहुजन समाज पार्टी से गाजियाबाद नगर विधानसभा सीट पर विधायक रह चुके है. उन्होंने अब सपा की साइकिल की सवारी कर ली है. 

जहाँ बीजेपी से मंत्री जनरल वीके सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीँ कांग्रेस ने पूर्व मेयर उम्मीदवार रही डोली शर्मा पर दांव खेला है. अब इस लोकसभा पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. जहाँ बीजेपी के वोट बेंक में सेंधमारी की उम्मीद से सपा ने वैश्य समुदाय का उम्मीदवार उतारा है तो वहीं ब्राह्मण वोट बेंक में सेंध लगाने की उम्मीद से कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरा उतारा है. अब देखते है की विजय श्री किसके लग में माला डल वाएगी.  

Similar News