Ghaziabad Liquor News: गाज़ियाबाद में शराब के शौकीन एक साल में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक गए

Update: 2022-04-05 12:31 GMT

गाज़ियाबाद में शराब के शौकीन एक साल में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक गए. वित्तीय वर्ष 2021-22 में वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले देसी, विदेशी शराब और बीयर की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है.

गाजियाबाद में मदिरा के शौकीन लोगों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. जिससे सरकार को राजस्व वसूली भी अधिक हुई है. पिछले वित्त वर्ष में देसी, अंग्रेजी और बीयर की बिक्री (Liquor Sale) में तेजी के साथ उछाल आया और बड़ी तादाद में मदिरा के शौकीनों द्वारा मदिरा गटक ली गई.

बिक्री वित्त वर्ष 2020-2021 के मुकाबले 2021-22 में बहुत ज्यादा हुई है और पहले के मुकाबले 39 प्रतिशत सभी तरह के ब्रांड यानी कि मदिरा की बिक्री ज्यादा हुई है. देसी शराब की बिक्री में 35% विदेशी शराब की बिक्री में 44% और बियर कैन की बिक्री में करीब 80% की बढ़ोतरी हुई है.

अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 1059 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 1474 करोड रुपए की शराब की बिक्री हुई है.

(एक बार आंकड़े रिपोर्ट से ज़रूर जांच लें) राकेश कुमार सिंह, ज़िला आबकारी अधिकारी

Tags:    

Similar News