मां-बाप ने कर ली दूसरी शादी और बच्चों को रखने से कर दिया इनकार, सड़क पर भटकने लगे बच्चे

पति पत्नी ने आपसी झगड़े के बाद अलग अलग रह कर ली दूसरी शादी नादान बच्चों को भेज दिया गया अनाथालय

Update: 2019-05-28 12:17 GMT
फ़ाइल फोटो

गाजियाबाद के मुरादनगर से जो तस्वीर सामने आई है वो इस बात की तस्दीक भी करती है। दरअसल एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा और आपके आंखे भर आएंगी। जहां मां-बाप के झगड़े की सजा बच्चों को भुगतनी पड़ रही है।

मुरादनगर के जलालाबाद गांव का हैं जहां के रहने वाले एक पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया। दोनों के दो बच्चे हैं जिसमें से एक की उम्र 5 साल और दूसरे की 8 साल है। लेकिन बच्चों को मोह त्याग कुछ दिन बाद दोनों अलग होकर अलग-अलग शादी कर ली। लेकिन मामला यहां नहीं खत्म हुआ। अब देनों में से कोई भी बच्चों को साथ रखने को तैयार नहीं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जलालाबाद गांव निवासी योगेंद्र की शादी कुछ वर्षों पहले पूनम के साथ शादी हुई थी। लेकिन करीब 6 महीने पहले योगेंद्र और उसकी पत्नी पूनम की किसी बात को झगड़ा गया। गुस्से में पूनम अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर घर छोड़ कर चली गई। कुछ समय बाद पूनम ने दूसरे युवक के साथ शादी कर ली। इस बीच उसके पति ने भी दूसरी शादी कर ली।

कुछ दिन बाद जब पूनम के दूसरे पति ने बच्चों को रखने से इनकार कर दिया तो वह दोनों बच्चों को पहले पति के पास छोड़कर चली गई। लेकिन उसने भी बच्चों को रखने से इनकार कर दिया। आलम यह रहा कि दोनों बच्चे सड़क पर आ गए और भटकने लगे। इस बीच गाव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इन बच्चों को मुरादनगर पुलिस ने चाइल्ड लाइन संस्था में भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News