गाजियाबाद पुलिस ने 1 सुनार सहित 4 शातिर चोर किए गिरफ्तार, 5 लाख रु. कीमत के चोरी के आभूषण व नकदी बरामद

अभियुक्तगण ऑफिसकर्मी के रूप में लैपटॉप बैग कुछ किताबें ताला तोड़ने के औजार आदि लेकर एनसीआर क्षेत्र में सोसाइटी व ताला बंद फ्लैटों की रेकी करते हैं?

Update: 2018-10-08 10:34 GMT

गाजियाबाद : यूपी के जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने एक शतिर चोर गैंग का खुलासा किया है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विजय नगर बाई पास पुल के पास घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों व चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को मय स्विफ्ट डिजायर व चोरी किए गए सामना व गहनों समेत गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह सामान थाना कोतवाली क्षेत्र एवं शास्त्री नगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से चोरी किया गया है. इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. 



 

ऐसे करते थे चोरी?

अभियुक्तगण ऑफिसकर्मी व विद्यार्थी के रूप में स्कूली बैग व लैपटॉप बैग कुछ किताबें ताला तोड़ने के औजार आदि लेकर एनसीआर क्षेत्र में सोसाइटी व ताला बंद फ्लैटों की रेकी करते हैं फिर घंटी बजाकर व गेट खटखटा कर ये सुनिश्चित कर लेते हैं कि घर में कोइ नहीं है. फिर मौक़ा पाकर दरवाजों में बंद ताले तोड़कर घर में घुसकर अलमारी, अटैची बक्से के ताले तोड़कर जेबर व नगदी लेकर फरार हो जाते हैं.


Tags:    

Similar News