दिल्ली एनसीआर में लूटपाट करने वाले गैंग को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 शातिर लुटेरों से 41 एंड्राइड मोबाइल फोन

Update: 2019-11-26 10:32 GMT

रिपोर्ट,अजीत रावत

ग़ाज़ियाबाद: दिल्ली एनसीआर ग़ाज़ियाबाद मैं मोबाइल लूटपाट व चोरी करने वाले 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार41 एंड्राइड मोबाइल फोन व चोरी के वाहनों सहित अवैध असलाह बरामद किये गये है. 

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा शालीमार गार्डन क्षेत्र से मोबाइल लूट व चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्त को स्वाती केवल के पास शहीद नगर जाने वाले रास्ते से रात्रि  9:00 बजे गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 48 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए. घटनाओं में प्रयुक्त चोरी के दो दो पहिया वाहन व अवैध असला बरामद करने में सफलता प्राप्त की. 

उन्होंने बताया कि अभियुक्त गण ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि अभियुक्त चांद उपरोक्त गैंग का गैंग लीडर है जो गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ चोरी किये गये वाहनों से घूम घूम कर एनसीआर क्षेत्र में रेलवे में लोगों से महिलाओं से अपना निशाना बनाकर लूटपाट किया करते थे. अब इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करके जेल भेजा जा रहा है. 


Tags:    

Similar News