गाजियाबाद पुलिस की एटीएम तोड़ रहे बदमाशों से मुठभेड़, तीन को लगी गोली, आईजी ने दिया टीम को पचास हजार का इनाम

Update: 2019-11-17 03:20 GMT

गाजियाबाद : जिले की पुलिस ने जिस तरह कंट्रोल की रूम की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए जो कार्यवाही की वो वाकई एक सटीक पुलिस कर्मी की सख्त जिम्मेदारी निभाती ड्यूटी दिखती है. मौके पर जाकर एटीएम लूट रहे बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें तीन को गोली लगी और एक सही सलामत गिरफ्तार कर लिया सभी लुटेरे दिल्ली के रहने वाले है. इस घटना को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को आईजी मेरठ आलोक कुमार पचास हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है. 

मिली जानकारी की मुताबिक शनिवार/ रविवार की रात को समय करीब 01:25 बजे थाना मुरादनगर पुलिस को मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुयी कि रेलवे रोड के पास एक्सिस बैंक के एटीएम को कुछ बदमाश तोड़ रहे है. जिस पर थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीब 01:40 बजे एटीएम तोड़ रहे बदमाशों को घेर लिया.

पुलिस को देख बदमाश भागने लगे भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश 1-गोविंदा उर्फ गोविंद दास पुत्र रामअवतार गुप्ता निवासी पंजाबी बाग थाना नेताजी सुभाष पैलेस दिल्ली, 2- रोहित पुत्र उद्धव दास निवासी w z ,323, शकूरपुर गांव थाना नेताजी सुभाष पैलेस दिल्ली, 3- अजय रियाल पुत्र दिनेश रियाल w z , c, शकूरपुर गांव थाना नेताजी सुभाष पैलेस दिल्ली पेर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें गिरफ्तार किया गया. 

घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनके 1 अन्य साथी विकास पुत्र रामवीर निवासी डब्ल्यू जेड 550 श्री नगर गली नंबर 1 हनुमान मंदिर के पास थाना नेताजी सुभाष पैलेस दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 तमंचा 315 बोर ,3 जिंदा, 3 खोखा कारतूस, एटीएम तोड़ने के उपकरण (2 लोहे के सब्बल ,1पेचकस आदि) बरामद हए है। गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. 

इस घटना को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को आईजी मेरठ रेंज आलोक कुमार ने पचास हजार नकद इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस के इस काम की जिले में भी सराहना हो रही है. 



Tags:    

Similar News