गाजियाबाद पुलिस दिखी दशहरा पर मुस्तैद, सिहानी गेट पुलिस ने मुठभेड़ में किया अपराधी गिरफ्तार

Update: 2019-10-09 01:12 GMT

गाजियाबाद जिले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का अपराधियों का खिलाफ अभियान जारी है. इसके तहत आज सिहानी गेट पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा, गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग समय करीब रात 10:30 बजे मोरटी गांव जंगल तिराहा से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके.  भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया. पुलिस पार्टी ने अपनी आत्कीमरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश आशु उर्फ आस मौहम्मद उर्फ अकरम पुत्र इस्लामुद्दिन निवासी गुराना रोड थाना बड़ौत जनपद बागपत गोली लगने से घायल हो गया है.

वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसके कब्जे 1 तमंचा 315 बोर 1 खोखा, 1 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है जिसपर दिल्ली-एनसीआर में लूट/चोरी के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है. 

Tags:    

Similar News