गाजियाबाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर किये गिरफ्तार, चोरी की हुंडई एसेंट कार व तीन अन्य वाहन बरामद
गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी कविनगर नगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने दो शातिर किस्म के वाहन चोर गिरफ्तार किये.
ये चोर बम्हैटा के आसपास आरटीओ ऑफिस से गई चोरी की कार हुंडई एक्सेंट से किसी वारदात की फिराक में घूम रहे थे. इसकी सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा चौकी प्रभारी लाल कुआं अशोक कुमार वह चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के के गौतम के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तत्काल वाहन चोरों की गिरफ्तारी एवं वाहनों की बरामदगी हेतु लगाया गया.
उक्त टीम द्वारा चेकिंग करते हुए HP पेट्रोल पंप के पीछे चौराहे के पास बम्हैटा जाने वाले रास्ते पर समय करीब 10:10 बजे चोरी की एक्सेंट कार सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई जो थाना कविनगर से ही चोरी की गई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों में इसरार पूर्व में भी थाना भोजपुर से जेल जा चुका है. जिससे करीब एक दर्जन वाहन बरामद हुए थे. वर्ष 2011 में थाना मोदीनगर से भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है. जिससे करीब आधा दर्जन वाहन बरामद किए गए थे. उक्त वाहन चोर पेशेवर अपराधी है तथा वाहनों को चोरी कर फर्जी कागजात बनवा कर बेच देता है.