गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाने के पूर्व प्रभारी दीपक शर्मा और दरोगा सचिन व संदीप पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम घोषित

Update: 2019-11-14 17:26 GMT

गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम पर तैनात रहे इंस्पेक्टर दीपक शर्मा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 22-23 अक्टूबर की रात को जुआ एवं सटोरियों से 14 लाख रुपए लेकर छोड़ने का मामला सामने आया था.

मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम केशव कुमार ने बताया कि जाँच रिपोर्ट के आधार पर दीपक शर्मा के साथ में शिप्रा सन सिटी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया था. एएसपी केशव कुमार ने इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और लिए गए पैसों में से चार लाख रुपये भी बरामद किये गए है.

इस पूरे प्रकरण को देखते हुए वही गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पूर्व थाना इन्दिरापुरम प्रभारी दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोपी थाना इंदिरापुरम,गाजियाबाद वाँछित चल रहे दीपक शर्मा पुत्र नरेश चंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 470 बी डीएलडब्लू कॉलोनी पोस्ट डीएलडब्लू थाना मडवाडीह जनपद वाराणसी हाल पता- 1110 आशियाना ली रेजिडेंसी गोल्फ लिंक नियर कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल एनएच 24 गाजियाबाद। व् उपनिरीक्षक संदीप कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम भवन गढ़ी थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़।उपनिरीक्षक सचिन कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी इस्लामपुर साधु थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, हाल पता- 82 तृतीय तल शक्ति खंड- 2 इंदिरापुरम गाजियाबाद अभियुक्तगणों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है.Ghaziabad: So can these police inspectors and inspectors ever encounter them


Tags:    

Similar News