गाजियाबाद में एक बार फिर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक, इंदिरपुरम इलाके के दो क्लिनिक पर हुई FIR दर्ज

गाजियाबाद में झोला छाप क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा?

Update: 2023-09-09 05:44 GMT

गाज़ियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के इंदिरापुरम में क्लिनिक चला रहे दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में झोलाछप डॉक्टर कर रहे आम लोगो की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रहे है। 

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कमिश्नर गाजियाबाद को एक सूची प्रस्तुत करते हुए कहा है कि इस सूची की तत्काल जांच कराई जाए। 

इस शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट दिनेश कुमार पी ने आदेश जारी करते हुए कहा,  कमिश्नरेट गाजियाबाद में अपंजीकृत/झोलाछाप चिकित्सकों की सूची का अवलोकन करें, जो संलग्न कर प्रेषित की जा रही है, सूची में अंकित इस प्रकार के अपंजीकृत /झोलाछाप चिकित्सकों का सत्यापन कर इनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना जरूरी है।

आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से प्रेक्टिस इलाज कर रहे अपंजीकृत/झोलाछाप चिकित्सकों का सत्यापन/चैकिंग कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराकर कृत कार्यवाही की आख्या अपने-अपने पुलिस उपायुक्त कार्यालय को 03 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

अरुण चंद्रा 

Tags:    

Similar News