सैयद अली की रिपोर्ट
गाजियाबाद किसान क्रांति यात्रा के दौरान लाखों किसानों ने दिल्ली बॉर्डर के पास कब्जा जमा लिया है. निश्चित रूप से किसानों के इस कदम से जिला प्रशासन पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रहा है. सुनसान सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही हैं और अधिकारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं. अब धीरे धीरे किसान उग्र रूप लेते नजर आ रहे है.
हालांकि किसानों ने शांतिपूर्वक ढंग से सभी नियम और कायदों को मानते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. लेकिन प्रशासन किसी भी विकट स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब देखना है कि किसानों की मांग उन्हें दिल्ली तक ले जाती है या फिर केंद्र और यूपी सरकार दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने के साथ ही किसानों के आगे घुटने टेक देती है.
फिलहाल दिल्ली जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए है जबकि किसान हर हाल में दिल्ली की और जाना चाहते है. जबकि किसान नेता यूपी के सीएम योगी से मिले लेकिन बातचीत सफल नहीं हुई. किसान अभी भी दिल्ली जाने की जिद पर अड़े है.