खाकी ने 3 भाई-बहनो का कराया दाखिला,मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा, पति से परेशान होकर मांगी थी पुलिस से मदद,

Update: 2022-03-29 14:18 GMT

अरुण चंद्रा की रिपोर्ट 

गाजियाबाद। थाना विजय नगर के बाईपास चौकी प्रभारी अंकित चौहान ने एक गरीब परिवार की मदद करते हुए 3 बच्चों का एक निजी स्कूल में दाखिला कराया और कॉपी-किताबे भी वितरण की।

इतना ही नही पहले भी ऐसे अन्य नेक कार्य कर किये जिनमे एक एक गरीब लड़की की शादी कराकर पुलिस ने कन्यादान किया था,और कई बच्चों को परिवार से मिलवाया था। तीनो बच्चे छवि उम्र-11वर्षीय नंदनी उम्र-7 वरुण उम्र-6वर्ष का निशुल्क दाखिला कराया। और कहा आगे जब भी मौका मिलेगा ऐसे नेक कार्य करने का मैं करता रहूंगा।

वही महिला ने बताया कि मैं चौकी पर अपने पति की कम्प्लेन लिखवाने आई थी जोकी शराब पीकर बच्चों को मुझको मारता पीटता है मेरे बच्चों की पढ़ाई भी छुड़वा दी थी चौकी प्रभारी अंकित चौहान जी ने मेरे 3 बच्चों से कुछ सवाल पूछे तो उनका जवाब देने पर बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा की बच्चों की पढ़ाओ इनका मैं स्कूल में दाखिला करा दूंगा और किताबे सब खर्च मेरा होगा। इस प्रकार पुलिस ने हमारी मदद की और मैं पुलिस का जितना शुक्रिया करू उतना कम है।

चौकी प्रभारी अंकित चौहान का कहना है की पुलिस की छवि में लगातार सुधार हो रहा है हम भी इंसान है और हर मजबूर इंसान की मदद करना हमारा फर्ज है बच्चे पढ़ने में अच्छे थे और भविष्य खराब न हो इसलिए मेरी एक छोटी सी पहल है। वही तीनो छोटे बच्चों ने और परिवार ने भी चौकी प्रभारी और गाजियाबाद पुलिस का धन्यवाद किया

Similar News