गाजियाबाद के एमिटी स्कूल में कुमार विश्वास ने डाला वोट, वोट की अपील के साथ कही ये बड़ी बात

“मुर्दा लोहे को भी औज़ार बनाने वाले, अपने आँसू को भी हथियार बनाने वाले,

Update: 2019-04-11 09:01 GMT

विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले कवि डॉ कुमार विश्वास ने लोकतंत्र के पर्व पर एक संदेश देते हुए बड़ी बात कही. कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में वसुंधरा सेक्टर 1 स्थित एमिटी स्कूल में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने से पहले देश की जनता से अपील भी की. 


डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि अगर आज आप #VoteForIndia नहीं कर रहे है, तो आप आने वाले कल के लिए व्यवस्था से प्रश्न करने का अपना नैतिक अधिकार खो रहे हैं. इसलिए घर से निकलिए और मतदान ज़रूर करिए. ताकि आप अपने मत का सही प्रयोग कर सकें. मतदान जरुर करें. 

कुमार ने चुनाव पर कहा 

"मुर्दा लोहे को भी औज़ार बनाने वाले,

अपने आँसू को भी हथियार बनाने वाले,

हमको बेकार समझते हैं सियासतदाँ मगर,

हम हैं इस मुल्क की सरकार बनाने वाले..!

👍निकलिए #VoteForIndia के लिए 


कुमार विश्वास ने वोट डालने के बाद यह भी कहा पहले चुनाव में रंग नजर आता था अब इस बार का चुनाव बदरंग नजर आ रहा है. अमर्यादित भाषा शैली पर कोई रोक नहीं है. चुनाव में कहीं कोई उत्साह भी नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, ज़मीन कुछ और कह रही है, हवाएँ कुछ और कह रही है.  23 मई चौंकाने वाला दिन होगा. लोग परिणाम चौकाने वाले देखेंगे. 



Tags:    

Similar News