गाजियाबाद जिले की महिमा कसाना 141 वीं रेंक पाकर बनी आईएएस

Update: 2023-05-23 10:16 GMT

गाजियाबाद की बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में आज 141 वीं रेंक पाकर जिले का ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया है। महिमा कसाना के आईएएस बनने से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। 

जिले के लोनी के शकलपुरा गांव की बेटी महिमा कसाना आज आईएएस बनी है। शकलपुरा गांव निवासी महिमा कसाना ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। महिमा कसाना की देश में 141 वी रैंक आई है।

महिमा कसाना के आईएएस बनने पर परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में मिठाईयां बाटी गई। शकलपुरा गांव की महिमा कसाना पुत्री मास्टर कृष्ण पाल कसाना की बेटी आईएएस बनी हुई है। 

अरुण चंद्रा 


इशिता किशोर ने किया टॉप

टॉप 4 लड़कियों ने बाजी मारी

गरिमा लोहिया दूसरे नम्बर पर रहीं

उमा हराथी एन तीसरे स्थान पर रहीं

स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान प्राप्त किया

मयूर हजारिका ने पांचवा स्थान पाया

गहना नव्या जेम्स ने छठवां स्थान प्राप्त किया

वसीम अहमद भट ने 7वां स्थान प्राप्त किया

अनिरुद्ध यादव ने 8वां स्थान प्राप्त किया

कनिका गोयल ने 9वां स्थान प्राप्त किया

राहुल श्रीवास्तव ने 10वां स्थान प्राप्त किया.


Tags:    

Similar News