गाजियाबाद में कुट्टू का आटा का खाकर हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती हुए लोग!
कुट्टू का आटा खाने से गाजियाबाद में अब तक 50 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो चुके है।;
गाजियाबाद : नवरात्र में भी मिलावटखोरी कर खेल जारी है जहां आस्था के पर्व प्र मिलावट खोरों के व्रत रखने वाले आस्थावानों को भी नहीं बख्सा है। कुट्टू का आटा खाने से गाजियाबाद में अब तक 50 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो चुके है। सभी पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलग-अलग गांव में भेजा गया है। साथ कुट्टू का आटा बेचने वालों की तलाश भी शुरू की गई है।
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के आसपास क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोग बीमार होने की खबर मिल रही है। कुट्टू आटा खाने के बाद बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। कूटू का आटा खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। कूटू के आटे से बने खाना खाने के बाद चक्कर उल्टी जैसे काफी जैसे लक्षण उभरे।
कूटू का आटा सिंघाड़े से बनाया जाता है। इसका प्रयोग व्रती लोग खाना में करते है कोई कूटू की पकौड़ी बना लेता है तो कोई कूटू के आटा की पूड़ी बनकार आहार में ले लेता है। इसको फलाहार भोजन में माना जाता है। अब यकायक मोदीनगर इलाके में बीमार होने से पूरे गाजियाबाद में हड़कंप मच गया है।