नवागंतुक एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संभाला गाजियाबाद जनपद का चार्ज, बताई प्राथमिकता

नवागंतुक एसएसपी गाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी ने पदभार ग्रहण किया व मीडिया से बात की.

Update: 2020-01-10 08:29 GMT

गाजियाबाद: नवागंतुक एसएसपी गाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी ने पदभार ग्रहण किया व मीडिया से बात करते हुये कहा कि जिले में किसी भी कानून व्यवस्था से संबंधित समस्या पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. 

एसएसपी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जन सुनवाई को लेकर होगी. और विवेचना को लेकर भी प्राथमिकता होगी साथ ही अपराध पर अंकुश लगाना अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी विशेष फोकस रहेगा. किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी सोर्स और सिफारिश के न्याय दिलाना मेरा हर संभव प्रयास होगा. 

 एसएसपी का पदभार ग्रहण कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला एवं बाल अपराध रोकथाम ,जाम मुक्त शहर प्राथमिकताएं रहंगी. गाजियाबाद को अपराध मुक्त करना उनका प्रथम उद्देश्य होगा. 

कौन है आईपीएस कलानिधि नैथानी 

36 वर्षीय आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैथानी  कड़क अनुसाशन, सिस्टेमेटिक क्राइम कण्ट्रोल, बेहतरीन कानून व्यवस्था , न्यायप्रियता , सटीक जनसुनवाई के बारे में ख़ास माने जाते है. पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के निवासी नैथानी ने हाइस्कूल - पौड़ी, इंटरमीडिएट- आर्मी स्कूल मथुरा,बीटेक- इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, पंतनगर से और एमबीए पुलिस प्रबंधन में  मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से ली है. 

 कलानिधि नैथानी के परिवार में मां राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधाचार्या देहरादून में है जबकि पिता गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे जहाँ से अब सेवानिवृत्त हो चुके है. इनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी है और इस समय ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग दिल्ली में तैनात है. इनके बड़े भाई भारतीय सेनामें कर्नल के पद पर है. 

एसएसपी नैथानी अब तक भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान अभियंता। वर्ष 2010 बैच के आइपीएस हैं। पूर्व में एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली, एसपी पीलीभीत  , एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़,कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद,पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय और एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर में अपनी सेवाएँ दे चुके है.

महानगरों में उनका यह तीसरा जिला होगा सबसे पहले बरेली उसके बाद प्रदेश के राजधानी लखनऊ में बतौर एसएसपी काम कर चुके है. उसके बाद उनकी तबादला के गाजियाबाद जनपद में तैनाती हुई है. 

Tags:    

Similar News